








बाड़मेर abhayindia.com व्हाट्सएप ग्रुप में देश, सेना और पीएम नरेन्द्र मोदी की एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने का एक मामला सामने आया है। बाड़मेर निवासी जगदीश दान चारण ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जगदीश दान चारण ने मीडिया को बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे किसी अन्य अनजान नम्बरों से उसे व्हाट्सएप पर लवर प्वाइंट नाम से बनाए गए ग्रुप जोड़ा गया। ग्रुप में उर्दू में लिखे संदेश, पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक फोटो, वीडियो, पाकिस्तान सेना व हथियारों की तस्वीरें अपडेट होने लगी तो उसने इसे गंभीरता से लिया। फिर नंबरों के आधार पर पता चला कि ग्रुप में न केवल भारतीय बड़ी संख्या में पाकिस्तान के लोग भी जुड़े हुए हैं। खास बात यह है कि जिस नंबर से जगदीश को ‘लवर प्वाइंट’ व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, वो नंबर भारतीय है।
चारण ने बताया कि उक्त ग्रुप में एक पोस्ट में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि अभिनंदन का जैसा हाल किया गया, वैसा फिर किया जाएगा। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर भी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही हैं। बाड़मेर एडीएम राकेश शर्मा के अनुसार जगदीश दान चारण का ज्ञापन मिला है, जिसमें पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड करने और भारत के खिलाफ टिप्पणी करने का लगाया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस के पास ज्ञापन भेजा है।

आपको बता दें कि बाड़मेर की सीमा पाकिस्तान से लगती है। इसके अलावा प्रदेश के श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर की सीमा लगती है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं जुटाने के लिए सोशल मीडिया सहारा लेती रही है। इस वक्त दोनों देशों के बीच तनाव है। ऐसे में सीमावर्ती जिले के लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सतर्कता के साथ करने की आवश्यकता है।





