Sunday, April 20, 2025
Hometrendingरामदेवरा पैदल यात्रियों की ऐसे सेवा में जुटे मंत्री डॉ. कल्‍ला...

रामदेवरा पैदल यात्रियों की ऐसे सेवा में जुटे मंत्री डॉ. कल्‍ला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लोकदेवता बाबा रामदेवजी के दर्शनों के लिए भक्‍तों का हुजूम रामदेवरा की ओर पैदल कूच कर रहा है। मार्ग में पग-पग पर सेवा शिविर लगाए जा रहे है ताकि भक्‍तजनों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो। बीकानेर में रामदेवरा मेले को लेकर आमजन में गहरी आस्‍था है, लिहाजा यहां की स्‍वयंसेवी सेवा संस्‍थाएं यात्रियों की सेवा के लिए आतुर हो रही है। इस बीच, एक सेवा शिविर में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला भी पहुंचे।

यहां महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से यूनिवर्सिटी रोड पर आयोजित सेवा शिविर में डॉ. कल्‍ला ने बाबा रामदेव में पैदल जा रहे यात्रियों बातचीत करते हुए उन्‍हें यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्‍होंने पैदल यात्रियों को प्रसाद स्‍वरूप भोजन भी परोसा। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह, डॉ. विठ्ठल बिस्‍सा सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्‍य मौजूद रहे।

Nadeem Sir
Nadeem Sir
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular