बीकानेर abhayindia.com शहर में बेखौफ हुए बदमाश अब राह चलती महिलाओं की आबरू पर सरेआम हाथ डालने से भी नहीं घबरा रहे है। दुस्साहसी बदमाशों की ऐसी शर्मनाक घटना कोतवाली इलाके में छबीली घाटी क्षेत्र के बागड़ी मौहल्ला में हुई, जहां बाइक पर सवार होकर आये बदमाश ने अपने बच्चे के साथ मंदिर जा रही महिला के सीने पर झपट्टा मारा और बाइक भगा ले गये। बाइक सवार बदमाश की यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि बाइक पर दो युवक सवार थे, लेकिन महिला की आबरू पर हाथ डालने का दुस्सासह बाइक चल रहे बदमाश ने किया था, अचानक हुई इस हरकत के बाद महिला ने बदमाश को आक्रोशित अंदाज में ललकारा भी।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों ने बताया बागड़ी मौहल्ला समेत आस-पास के मौहल्लों में इस तरह की वारदात आये दिन हो रही है, लोकलाज के चलते वारदातों की शिकार महिलाएं और लड़कियां किसी के सामने खुलासा नहीं करती। हालांकि बुधवार को हुई वारदात को चैन स्नैचिग का प्रयास बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो के फुटैज में साफ दिख रहा है कि दुस्साहसी बदमाश ने महिला के गले में नहीं छाती में हाथ मारा था।
सोलर कम्पनियां खरीद रही है नियम विरुद्ध जमीनें, भाजपा नेता ने की जांच की मांग