बीकानेर। कांग्रेस नेता सोनूराज आसुदानी के पिता श्रीचंद आसुदानी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया।
उनकी शवयात्रा आज उनके निवास स्थान सोनू मोनू भवन, खारिया कुआं, गोगा गेट से शाम 4:30 बजे रवाना होकर परदेसियों की बगीची जायेगी। स्वर्गीय आसुदानी जिला उदयोग केन्द्र बीकानेर में निजी सहायक के रूप में कार्य करते हुए रिटायर्ड हुए थे।