Monday, December 23, 2024
Hometrendingअब ऐसे पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी फील्‍ड में पोस्टिंग...

अब ऐसे पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी फील्‍ड में पोस्टिंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश के पुलिस मुख्यालय ने अब शारारिक रूप से दक्ष पुलिस कर्मियों को ही फील्ड पोस्टिंग में लगाने के आदेश जारी किया। इसके अनुसार राजस्थान पुलिस में अब 40 वर्ष से कम आयु वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को फील्ड में ही पोस्टिंग दी जाएगी। उन्हें पुलिस विभाग के कार्यालयों में किसी तरह के बाबूगिरी के काम में नहीं लगाया जाएगा। राजस्थान पुलिस महानिदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान में पुलिस मुख्यालय, शासन सचिवालय, रेंज कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृताधिकारी कार्यालय, बटालियन्स के कार्यालयों में कई ऐसे पुलिसकर्मी भी तैनात हैं, जो अपेक्षाकृत काफी युवा है और जिनका फील्ड में बेहतर उपयोग हो सकता है, लेकिन आराम की नौकरी के चक्कर में ये इन कार्यालयों में बैठ कर फाइलें इधर-उधर कर रहे है।

अब पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने स्पष्ट आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालयों में उन्हीं पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी जिनकी आयु 40 वर्ष और अनुभव 15 वर्ष से ज्यादा हो गया होगा। इनसे कम आयु और अनुभव वालों को फील्ड में जाना होगा। यहां तक की डाक वितरण के काम में भी अब 45 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मी ही तैनात किए जाएंगे। अब सभी कार्यालयों में ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है।

आदेश में कहा गया है कि यदि किसी पुलिसकर्मी को किसी विशेष कारण या उसकी विशेष तकनीकी उपयोगिता के कारण कार्यालय में नियुक्त करना हो तो इसके लिए पुलिस महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी और ऐसे लोगों को भी एक बार में अधिकतम पांच वर्ष के लिए पोस्टिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें फील्ड में जाना ही होगा। पदस्थापन की अवधि में बढोतरी सिर्फ विशेष परिस्थिति या विकल्प नहीं होने की स्थिति में ही दी जाएगी और इसके लिए भी पुलिस महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी।

बीकानेर : इस बैंक के कर्मचारी 12 दिन से हड़ताल पर, ग्राहकों ने सड़क पर डाला डेरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular