बीकानेर abhayindia.com शहर में चोरों का हल्लाबोल अब जारी है। चोरों ने नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर लिए।
घटनाक्रम के अनुसार विक्टोरियस स्कूल के संचालक मनोज व्यास के घर पर शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। ई-2-154 स्थित मकान के ताला तोडकऱ घर में घुसे चोरों ने लकड़ी की दो अलमारियों से आभूषण और नगदी चुरा ली। अलमारी में उनकी पत्नी पूनम व्यास का मंगलसूत्र और झुमके सहित कईं अन्य आभूषण चोरी हुए है। इसी आलमारी में रखी चाबी से दूसरे कमरे की आलमारी को खोलकर उसमें रखी चांदी की गिलासें, प्याले व अन्य सामान सहित करीब 10-20 हजार रुपए की नगदी भी ले उडे।
व्यास ने बताया कि उनकी माताजी इन दिनों अस्वस्थ है और पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन है। ऐसे में पूरा परिवार रात को घर नहीं आया था। रविवार सुबह घर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिल सकी।