








बीकानेर abhayindia.com गजनेर थाना इलाके में व्यवसायी राजेश डागा की हत्या के मामले में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। थानाप्रभारी अमर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले का मुख्य आरोपी पप्पू सिंह नौकरी से निकाले जाने के कारण राजेश डागा से रंजिश रखता था। इसी के चलते उसने अपने परिजनों के साथ डागा को रास्ते में रोककर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी जान ले ली।
पप्पू सिंह डागा के सोलर प्लांट में घास कटिंग व पेनल वाशिंग का काम देखता था, लेकिन सही ढंग से काम नहीं करने की शिकायत के कारण ही उसे नौकरी से निकाला गया था। तभी से वो रंजिश रखने लगा था। पप्पू सिंह का जब पता चला कि डागा सोलर प्लांट से बीकानेर की ओर जा रहे है तो उसने रास्ते में नियोजित ढंग से पहले उनके साथ गाडी को टक्कर मारने के बहाने झगडा करने लगा। बाद में अपने परिजनों के साथ उन पर हमला बोल दिया। डागा पर हमले के दौरान उनके साथ कार में सवार तनुज स्वामी, सौरभ प्रजापत, जितेश उपाध्याय के भी चोटें आई।
पुलिस ने इस संगीन मामले में चार जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाप्रभारी अमर सिंह ने अभय इंडिया को बताया कि इन चार आरोपियों में से तीन जने पप्पू सिंह, राजेन्द्र सिंह और महेन्द्र सिंह सगे भाई है, जबकि एक अन्य नामजद आरोपी सोनू सिंह पप्पू सिंह का बेटा है। इनमें से दो आरोपियों को राउंड अप कर लिया गया है।





