








बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थानान्तर्गत वैद्य मघाराम कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मृतक राजकुमार जोधपुर में कार्यरत आईपीएस ममता विश्रोई का छोटा भाई है।
जानकारी के अनुसार आईपीएस के भाई राजकुमार उर्फ सुशील भाम्भू ने वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित अपने निवास में ही खुद को गोली मार ली। उसके शव को पीबीएम के मॉर्चरी रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी पीबीएम पहुंचे हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आईपीएस के दो भाई हैं उनमें से मृतक राजकुमार उनका छोटा भाई हैं।





