Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : होटल बन रहे जुआघर, पुलिस ने सात को दबोचा

बीकानेर : होटल बन रहे जुआघर, पुलिस ने सात को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जुआरियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कोटगेट पुलिस ने सोमवार की देर रात बौथरा कॉम्पलेक्स के पीछे होटल सिद्धी विनायक में दबिश देकर मौके पर जुआ खेल रहे सात जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 59 हजार रूपये नगदी बरामद की।

बताया जाता है कि आठ जुआरी होटल के कमरा नंबर 101 में तीन पत्ती पर हजारों के दाव लगा रहे थे। इसकी पुख्ता रूप से सूचना मिलते ही कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट लेकर जाब्ते के साथ दबिश दी। पुलिस की दस्तक से जुआरियों में अफरातफरी सी मच गई। पुलिस ने रूम नंबर 101 को पूरी तरह घेराबंदी में ले रखा थाइसलिये कोई भी जुआरी मौके से भागने में सफल नहीं हो पाया।

गिरफ्त में आये जुआरियों में चंद्र प्रकाश पुत्र मेघराज मोची निवासी तिलक नगरदीपक वर्मा पुत्र शिवलाल वर्मा निवासी कोटगेटगौरव पुत्र किशनलाल जीनगर निवासी पुरानी गजनेर रोड़किशनलाल पुत्र चोरूलाल माली निवासी रानीसर बासमोहन पुत्र नरेन्द्र सिंह के अलावा होटलकर्मी जीतमल मीणा और टीकाराम मीणा शामिल है। सीआई धरम पूनिया ने बताया कि थाना पुलिस के कांस्टेबल को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि होटल सिद्धी विनायक के एक कमरे में जुएबाजी चल रही है। सूचना के आधार पर कार्यवाही कर मौके पर जुआरियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ 13 आरपीजीओं एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया।

बीकानेर के आदर्श तंवर ने कनाडा में जीते 3 गोल्‍ड मेडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular