बीकानेर abhayindia.com कनाडा में आयोजित 8वीं कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 बीकानेर के आदर्श तंवर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 गोल्ड मेडल जीत कर बीकानेर को गौरवान्वित किया है।
आदर्श तंवर के मंगलवार को बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। बाद में स्वागत रैली निकाली जाएगी, जो उनके पुरानी गिन्नाणी स्थित निवास तक जाएगी। रैली शाम 4 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बोथरा कॉम्प्लेक्स से KEM रोड़ होती हुई अपने निवास स्थान पुरानी गिन्नानी पहुंचेगी।