Thursday, January 16, 2025
Hometrendingआरसीए चुनाव : वैभव के लिए जोशी ऐसे बिछा रहे बिसात, डूडी...

आरसीए चुनाव : वैभव के लिए जोशी ऐसे बिछा रहे बिसात, डूडी का आरोप- गुमराह कर रहे हैं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा abhayindia.com प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को राजस्‍थान क्रि‍केट एसोसिएशन (आरसीए) का अध्‍यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस के दिग्‍ग्‍ज नेता एवं स्‍पीकर डॉ. सी. पी. जोशी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वे सधी हुई रणनीति के तहत अपने समर्थक जिला संघों को एकजुट करने में कोई कसर नहीं छोड रहे।

इसी बीच, डॉ. जोशी ने सोमवार को फिर से जिला संघों के पदाधिकारियों को बुलाया है। संभवत: किसी अज्ञात जगह उन्‍हें वैभव से मिलाया जा सकता है। इससे पहले रविवार को भी डॉ. जोशी ने वैभव को अपने निवास पर जिला संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात कराई थी।

इधर, सियासी अखाड़ा बन चुके आरसीए चुनाव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्‍गज कांग्रेस नेता रामेश्‍वर डूडी ने भी पूरी ताकत के साथ ताल ठोक रखी है। डॉ. जोशी की ओर से बिछाई जा रही ’सियासी बिसात’ पर डूडी का कहना है कि वैभव गहलोत को जोशी गुमराह कर रहे हैं। यदि जिला संघ चाहेंगे तो मैं अध्यक्ष का चुनाव जरूर लड़ूंगा।

आपको बता दें कि ललित मोदी गुट के आर.एस. नांदू रामेश्‍वर डूडी को अध्‍यक्ष बनाने के लिए पिछले लंबे समय से जिला संघों के पदाधिकारियों की लामबंदी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा जोशी गुट के कई छिपे हुए विरोधी भी डूडी को ताकतवर बनाने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं, जबकि डॉ. जोशी गुट की मजबूती के लिए लालचंद कटारिया, महेन्द्र शर्मा, रामपाल शर्मा व अमीन पठान जिला संघों के पदाधिकारियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।

डूडी ने बयां किया दर्द – कुछ दिग्‍गजों ने पहले मुझे चुनाव में हराया, अब क्रिकेट से दूर…

निकाय चुनाव : मेयर और चेयरमैन की लॉटरी कब निकलेगी? जानिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular