Saturday, April 19, 2025
Hometrendingअग्रवाल समाज की रैली से केसरियामय हुआ शहर

अग्रवाल समाज की रैली से केसरियामय हुआ शहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अग्रवाल समाज के आराध्‍य महाराजा अग्रसेनजी की जयंती 29 सितम्‍बर को मनाई जाएगी। इससे पहले रविवार को यहां गोगागेट सर्किल स्थित अग्रसेन भवन से वाहन रैली निकाली गई। रैली में समाज के युवाबुजुर्गों के अलावा महिलाओं ने भी उत्‍साह से भाग लिया। यह रैली शहर के विभिन्‍न मार्गों से गुजरते हुए मॉर्डन मार्केट स्थित अग्रसेन सर्किल तक पहुंची।

Agarwal Samaj Rally Bikaner
Agarwal Samaj Rally Bikaner

रैली का रास्‍ते भर में लोगों ने पुष्‍पवर्षा से स्‍वागत किया। रैली में केसरिया साफा पहने युवक  युवती महाराजा श्रीअग्रसेन के जयघोष लगा रहे थे। अग्रवाल सभा के उपाध्‍यक्ष पुखराज अग्रवाल एवं सदस्‍य द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जयंती समारोह 29 सितम्‍बर को मनाया जाएगा। इसमें सम्‍मान समारोह सहित विभिन्‍न आयोजन होंगे।

राजस्‍थान में उपचुनाव को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल का आया ये बड़ा बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular