Monday, January 27, 2025
Hometrendingअभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता...

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

आप सभी पाठकों को यह जानकार बेहद प्रसन्‍नता होगी की अभय इंडिया ने अपनी स्‍थापना के 11 वर्ष पूर्ण करते हुए 12वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। अभय इंडिया की स्‍थापना 22 जून 2012 (पुष्‍य नक्षत्र) के दिन हुई। अभय इंडिया ने आरंभ से ही सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता से नाता रखा, जो अटूट साबित हुआ है। सब जानते हैं कि किसी देश और समाज के लिए सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का होना अति आवश्यक होता है। इसी सरोकार को निभाने के लिए अभय इंडिया आरंभ से ही प्रतिबद्ध रहा है। अभय इंडिया ने हमेशा सरकार और समाज के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका निभाने का प्रयास किया है। प्रसन्‍नता की बात यह है कि समाज ने भी निष्‍पक्ष व स्‍वतंत्र पत्रकारिता को निरंतर प्रोत्‍साहित किया है। इसी के दम पर 12वें वर्ष में प्रवेश का अवसर मिला है। आपको विश्‍वास दिलाते हैं कि लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के रूप में अभय इंडिया अपनी भूमिका आगे भी निर्बांध रूप से निभाता रहेगा। यह पाठकों का स्‍नेह ही है कि तमाम उलझनों और विपरीत हालातों में भी अभय इंडिया अपनी निष्‍पक्ष और निर्भीकता से कभी डिगा नहीं है। चाटुकारिता, प्रलोभनों से दूर रहकर भी स्‍वस्‍थ पत्रकारिता की जा सकती है, यह अभय इंडिया ने साबित करने का प्रयास किया है। (लगातार)

आपको यह जानकार अति खुशी होगी कि अभय इंडिया डिजिटल प्‍लेटफार्म पर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। अभय इंडिया डॉट कॉम की खबरें देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के अमूमन देशों में पढी जा रही है। खासतौर से विदेशों में रहने वाले बीकानेर और राजस्‍थान के प्रवासियों की अभय इंडिया पहली पसंद बने हुए हैं। वे भारत से दूर रहकर भी यहां की दिनप्रतिदिन की खबरों से रूबरू हो रहे हैं। समयसमय पर उनकी प्रतिक्रियाएं भी हमारा हौसला अफजाई करती हैं। 

सभी पाठक जानते हैं कि अभय इंडिया आमजन से जुड़े मसलों को बेबाकी के साथ आगे लाता रहा है। बीते 11 वर्षों में ऐसे अनेकों अवसर आए जब सिस्‍टम ने अभय इंडिया में प्रकाशित समाचारों पर संज्ञान लेते हुए उन पर त्‍वरित कार्रवाई की है। यह पाठकों की ताकत को भी दर्शाती है। वर्ष 2017 में आरंभ हुए अभय इंडिया डॉट कॉम (Abhayindia.com) से अब तक ऐसे लाखों पाठक जुड़ चुके हैं, जिन्‍हें पलपल की ताजातरीन की खबरों का इंतजार रहता है। अभय इंडिया के जरिए विचारों, सामग्री, सूचना और समाचार को तीव्र गति से लोगों के बीच साझा किया जा सकता है। पाठकों के हर दुःख दर्द का साथी बनने में अभय इंडिया की पूरी टीम आने वाले समय में अग्रणी रहेगी। सच्‍ची और अच्‍छी खबरों के माध्‍यम से आपको हमेशा सजग और सतर्क करती रहेंगी। मुझे आशा व विश्वास है कि अभय इंडिया जनजन की आवाज बनकर, प्रदेश व समाज हित में अपनी निष्पक्ष व स्वतंत्र पत्रकारिता से, अपने कर्तव्यों व दायित्वों का इसी तरह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करता रहेगा और पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता रहेगा। इन्‍हीं शुभकामनाओं सहित आप सबका बहुतबहुत आभार। सुरेश बोड़ा, संपादक, अभय इंडिया, 9829217604

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular