Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingकल्‍ला के गढ़ में रहने वाले युवक ने जेठानंद व्‍यास की जीत...

कल्‍ला के गढ़ में रहने वाले युवक ने जेठानंद व्‍यास की जीत के लिए तीन दिन जलाई जोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के गढ़ कहे जाने वाले स्‍थानीय डागा चौक में रहने एक युवक नवनीत पारीक भाजपा प्रत्याशी जेठानन्द व्यास की जीत के लिए ने 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक अपने घर में घी के दीपक की अखंड जोत जलाई। व्‍यास की जीत के बाद 7 सुन्दरकाण्ड का आयोजन भी किया। पारीक ने बताया कि बीकानेर भी अन्‍य शहरों जोधपुर, कोटा आदि की तरह विकास में आगे रहे, इसलिए ये जोत जलाई। उन्‍होंने कहा कि जेठानंद व्‍यास के जीतने से हमें उम्‍मीद जगी है कि अब बीकानेर का विकास होगा।

बहरहाल, पारीक ने विधायक जेठानंद व्‍यास के समक्ष कई जनसमस्‍याएं भी रख दी है। पारीक ने उनसे कोडमदेसर रोड पर लाइट की व्‍यवस्‍था कराने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने बताया कि कोडमदेशर रोड पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती है। यदि पूरे रास्ते में करीब 100 से ऊपर रोड लाइट के पोल बनते है तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस रोड से बीकानेर और आसपास के हजारों यात्री और दर्शनार्थी रोज जाते हैं।

इसके पारीक ने सिनेमा हॉल के कैंटीन में इंटरवेल के दौरान बेची जाने वाले चीजों की दरों का मुद्दा भी उठाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular