








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल में हुसंगसर के पास नग्गासर रोड पर आज दोपहर टैक्सी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के मो. जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे। इसके बाद बीछवाल थाना
पुलिस की निगरानी में व्यक्ति के शव को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी पहुंचाया गया। मृतक की शिनाख्त केशर सिंह पुत्र भँवर सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी नग्गासर के रूप में हुई है।





