Thursday, September 19, 2024
Homeबीकानेरकिराडू की मध्यस्थता से एक सप्ताह पुरानी समस्या का हुआ समाधान

किराडू की मध्यस्थता से एक सप्ताह पुरानी समस्या का हुआ समाधान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com   राजस्थान कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडूकी मध्यस्थता से बिन्नाणी चौक क्षेत्र में पिछले लगभग एक सप्ताह से चली आ रही सीवरेज की समस्या का बुधवार को समाधान हुआ। बिन्नाणी चौक में रहने वाली राजेश्वरी ओझा ने 30 सितम्बर को किराडू को बताया कि नगर निगम द्वारा उनकी गली में सीवरलाइन का काम शुरू किया गया।

सड़क की खुदाई के दौरान जाने-अनजाने घरेलू सीवर लाइनें तथा टेलीफोन के तार टूट गए। इससे लोगों में रोष फैल गया तथा स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद पिछले सात-आठ दिनों से यह काम ठप्प पड़ा था। इससे स्थानीय निवासियों को तो परेशानी हो रही थी, लेकिन वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए तकलीफ बढ़ गई थी।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

राजस्‍थान : 22 आरपीएस के तबादले, बीकानेर में तैनात होंगे ये….

राजस्थान में तंबाकू, पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी बैन, ऐसा करने वाला बना तीसरा राज्य

आरसीए चुनाव : …इसलिए डूडी के पक्ष में खुलकर सामने आए हनुमान बेनीवाल

ओझा द्वारा सूचित किए जाने के अगले दिन मंगलवार को किराडू मौका स्थल पर पहुंचे तथा निगम आयुक्त एवं अभियंताओं से बातचीत करते हुए कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की हिदायत दी। इसके बाद मंगलवार को ही कार्य प्रारम्भ हुआ जो बुधवार को पूर्ण कर लिया गया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। किराडू ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन दुरूस्तीकरण के अलावा दो उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन की पाइप भी ठीक कर दी। वहीं चोक सीवर लाइन का दुरूस्तीकरण भी हो गया।किराडू के साथ आशीष कल्ला, समीर ओझा, लालू बिस्सा, देव किसन लखोटिया, गौरव व्यास, राजेश सारस्वत खानीसर, धीरज कुमार सोनी, मुरलीधर स्वामी, विनोद सुथार, भंवर कूकणा, विजय सिंह तथा मनीराम कूकणा आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular