







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की बयार शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने करौली जिला अध्यक्ष को बदलते हुए शिव कुमार सैनी को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी तरह प्रदेश कार्यालय में भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चचाना को कार्यालय सह-प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। कार्यालय में मुकेश पारीक पहले से ही कार्यालय प्रभारी का कामकाज देख रहे हैं।
आपको बता दें कि करौली में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया था। शिव कुमार सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि सैनी इससे पहले 2006 से 2009 तक जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।
इस बीच, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि वे संगठन में बहुत बड़ा फेरबदल नहीं होगा। मान लो कि कोई टायर अगर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी ही पड़ती है। अगर किसी कलपुर्जे में कोई आवाज आ रही हो तो उसे टाइट करना ही पड़ता है।



