Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर में शातिर चोर आठ बाइक सहित अरेस्‍ट, कई वारदातों का हुआ...

बीकानेर में शातिर चोर आठ बाइक सहित अरेस्‍ट, कई वारदातों का हुआ खुलासा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बाइक चोरी की बढती वारदातों के बीच नयाशहर थाना पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए शातिर बाइक चोर को अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपी के कब्‍जे से चोरी की आठ बाइक बरामद भी की गई है।

थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए बाइक चोर को अरेस्‍ट कर उसके पास से 8 बाइक बरामद की गई है। मामले के अनुसार, 22 नवम्‍बर को परिवादी गोरव आचार्य ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 15 नवम्‍बर को गजनेर रोड़ से उसकी बाइक चोरी हो गई। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों को चिन्हित किया। जिसके बाद पुलिस ने लोकेन्द्र सिंह को दस्तयाब किया। जिससे पुछताछ में आरोपित ने बाइक चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने गाडियाला हाल बज्जू के रहने वाले लोकेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह को अरेस्‍ट किया है। आरोपित ने बताया कि बरसलपुर हाउस के आगे से ओर गजनेर रोड़ आईसीआई बैंक के बाहर भी बाइक चोरी की थी।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, हैड कांस्‍टेबल जगदीश, कांस्टेबल केसराराम, मोहजीत, नरेश कुमार शामिल रहे। कार्यवाही में कांस्टेबल केसराराम ओर नरेश की अहम भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular