








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इसकी सबसे अहम वजह नियमित कार्यवाही और निगहबानी नहीं होना है। इस बीच, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन लगातार अतिक्रमण पर चोट कर रहे हैं। वे नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहे हैं। साथ ही खुद भी मौके पर पहुंच रहे हैं। आज भी उनकी अगुवाई में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मुख्य चौराहे के अलावा करमीसर तिराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान आयुक्त पवन के अलावा तहसीलदार कालूराम पडिहार, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सारण सहित पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।
कार्यवाही के दौरान दुकानों के आगे लगे टिन शेड, खोखे और गाडे हटाए गए। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर लोगों ने अधिकारियों को बताया कि यहां पिछले तीन साल में आठ बार अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं लेकिन कुछ दिनों बाद ही यहां पर फिर से अतिक्रमण हो जाते हैं। लोगों ने बताया कि यहां सब्जी, गाडे लगाने वालों से प्रभावशाली लोग अवैध रूप से किराया भी वसूलते हैं। चौराहे पर कुछ अतिक्रमियों ने लंबी चौडी जगह पर दुकानें सजा रखी है और वे प्रभावशाली लोगों को किराये भी देते हैं। इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस बार ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा और जरूरत पडी तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।





