








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन संस्थाओं में क्लासरूम, लाइब्रेरी, आईसीटी लैब, सेमिनार हॉल निर्माण और अन्य आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन कार्यों पर लगभग 33.74 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
जयपुर के झालाना स्थित सेन्टर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेन्स में नए क्लासरूम, हॉस्टल का विस्तार, आईसीटी, डेटा साइंस लैब, नवीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग आदि के उपकरण की खरीद और स्थापना की जाएगी।
लैब्स का विस्तार, स्थापित होंगी ई-लाइब्रेरी : जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर व बीकानेर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में लैब्स का विस्तार तथा मशीनरी एवं उपकरण खरीदे जाएंगे। साथ ही, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तथा गांधी नगर व जोधपुर महिला पॉलिटेक्निक के महाविद्यालय में 2-2 क्लासरूम का निर्माण होगा। प्रदेश के 20 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना होगी।
विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्थापित होंगी आईसीटी लैब्स : राज्य में संचालित पुराने 19 राजकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भवनों व 8 राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भवनों में मेन्टीनेंस तथा विकास कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के 36 राजकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व 8 राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में आईसीटी लैब मय फर्नीचर, टीचर ट्रेनिंग सेंटर एंड लर्निंग रिसोर्स डवलपमेंट सेंटर (टीटीसी एण्ड एलआरसीडी), जोधपुर में क्लासरूम, आईसीटी लैब, फर्नीचर तथा सुधार कार्य एवं 10 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में वर्चुअल रियलिटी लैब्स की स्थापना की जाएगी।





