








जयपुर Abhayindia.com हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कर्नाटक के साथ अब राजस्थान में सियासत छिड़ गई है। आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। इसके साथ ही भाजपा के नेता कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है। इस बीच, प्रदेश की गहलोत सरकार के आपदा एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बजरंग दल को लेकर बड़ बयान दिया है।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की इजाजत यहां पर नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगे। धर्म के नाम पर लोगों की मॉब लिंचिंग की जाती है। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी।
मंत्री मेघवाल ने कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी आगामी विधानसभा चुनाव में बजरंग दल पर प्रतिबंध के सवाल पर कहा कि इस पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी और विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल में चुन–चुन कर अपराधिक छवि के लोगों को भर्ती किया जाता है, अगर इनका रिकॉर्ड निकाला जाए तो इन पर गंभीर मामले दर्ज हैं।उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध के सवाल पर प्रधानमंत्री के बयान को बचकाना बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि बजरंगबली पर ताला लगा दिया, पहले श्रीराम पर ताला लगाया था। मेघवाल ने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन धर्म के नाम पर जो गुंडागर्दी करते हैं, हम उनके खिलाफ है। आज देश में संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, आज जरूरत है कि लोकतंत्र को मजबूत किया जाए।





