










बीकानेर Abhayindia.com स्थायी सेवा को संकल्पित टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की ओर से आमजन की सुविधार्थ बीकानेर में बनवाये इस साल के सातवें जल मंदिर का लोकार्पण आज किया गया। मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 7 स्थित होली पार्क में टीम रॉयल्स एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से आमजन की सुविधार्थ एक भव्य जल मंदिर का निर्माण करवाया गया। इस जलमन्दिर मे लगे वाटर कूलर का सहयोग विमला देवी द्वारा अपने परिवारजन की पुण्य स्मृति में किया गया।
कार्यक्रम में क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर, वाटर कूलर दानदाता विमला देवी शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, समाजसेवी रोटेरियन अश्वनी मिड्ढा द्वारा विशाल जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।
पार्क समिति के नरेश मूलचंदानी, शिव कुमार गहलोत आदि ने टीम रॉयल्स ने इस पार्क के विकास के लिए प्रेरणास्पद भित्तिचित्रों के सह्ययोग की मांग रखी, जिस पर क्लब सचिव ने तुरंत इसे पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने रोटरी रॉयल्स साथियों का भव्य स्वागत किया एवं इस पुण्य प्रकल्प के लिए आभार व्यक्त किया।
क्लब परिवार से कार्यक्रम में आज रोटे राजीव माथुर, रोटे पंकज पारीक, रोटे श्रवण सैनी, रोटे संजय गेरा, रोटे डॉ विशाल गौड़, रोटे डॉ अशोक डांगी, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, रोटे राजेश खत्री, रोटे अश्वनी मिड्ढा, रोटे राजेश बावेजा ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंच संचालन सुशील कौशिक ने किया।





