








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सक्रिय झपटमार गिरोह पर पुलिस ने धावा बोलना शुरू कर दिया है। पुलिस ने हाल में हुई घटना में लिप्त एक आरोपी बिलाल पुत्र मोहम्मद शाबिर उम्र 27 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 2 डूंडी मिष्ठान भण्डार के सामने को दबोच लिया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी दुर्गा शेखावत ने 29.04.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 04.2023 को मैं व मेरी मम्मी ब्रहमा कॅवर बाजार सामान लेने गये थे। सामान लेने के बाद हमने डूडी मिष्ठान भण्डार जो लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने भैरोजी मंदिर वाली गली में एटीएम से 20,000 हजार रूपये निकाले व मेरी मम्मी ने अपने एक काला रंग के लेडीज हैड पर्स में रख लिये। पर्स में पहले स ही 3000 रुपये और रखे थे। जब हम घर जाने के लिए अपनी स्कूटी पर बैठे तो एक लडका मोटर साईकल पर आया व मेरे देखते ही देखते मेरी मम्मी के हाथ से हैड पर्स छीन कर रामपुरा बस्ती की गलियों में मोटर साइकिल से भाग गया।
पुलिस टीम : सुरेश कुमार सउनि पुलिस थाना नयाशहर, कलवीर कानि, अमरसिंह कानि, अशोक डीआर कानि।





