








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सक्रिय बाइक सवार नकाबपोश झपटमारों ने दो और वारदातों को अंजाम दे दिया है। अलग–अलग क्षेत्रों में हुई इन वारदातों के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पहली वारदात कोटगेट थाना क्षेत्र में लालजी होटल के पास हुई। नापासर निवासी डॉ. महेन्द्र सिंह बीठू की बेटी सुश्री निधि सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मां के साथ लालजी स्वीटस के सामने अपनी गाडी खडी करके सामान लेने उतरी। इस दौरान दो बाइक सवार लोग अपने मुंह पर स्कार्फ बांधे हुए आए और मेरा पर्स उठा कर ले गए। पर्स में सोने के टॉप के अलावा जरूरी कागजात थे। वहीं, दूसरी वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती लालगढ क्षेत्र में हुई है। परिवादी दुर्गा शेखावत पुत्री सुरेन्द्र सिंह निवासी रामपुरा बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मां के साथ बाजार से घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार अज्ञात शख्स उसका बैग छीन कर भाग गया। बैग में 2300 रुपए व जरूरी कागजात थे।





