








बीकानेर Abhayindia.com राजकीय सैटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर में रविवार को 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं का शुभारंभ किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में सातों दिन 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं की सुविधा जारी रहेगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने फीता काट कर इन सेवाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकगणों व नर्सिंग स्टाफ के साथ ही पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, व्यापार एवं
उद्योग मण्डल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, भामाशाह चम्पालाल चौपड़ा, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, मंत्री दीपक आंचलिया, समाजसेवी बजरंग सारड़ा, तिलोक भट्टड़, सोहनलाल चौधरी, गिरिराज सेवग गंगाशहर नागरिक परिषद् के सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि अनेक सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि गंगाशहर क्षेत्र की यह बहुत बड़ी आवश्यकता थी। गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर आदि आसपास के अनेक गांवों को इससे बहुत लाभ मिलेगा। उन्हें पी.बी.एम. अस्पताल तक नहीं आना पड़ेगा। आपातकालीन सेवाऐं यहां उपलब्ध हो जाने से पी.बी.एम. अस्पताल पर भी लोड कम होगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में डिजिटल एक्स रे व सोनेाग्राफी की मशीन शीघ्र उपलब्ध करवाई जायेगी। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर उपलब्ध होते ही यहां प्रसूति विभाग, पीडियेट्रिक चिकित्सक, मानसिक रोग चिकित्सक आदि अन्य विशेषज्ञ सेवाएं भी उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान है। हर व्यक्ति को आसान व निःशुल्क चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आम जनता से कोविड प्रोटोकोल की पालना करने के साथ ही सहयोग की अपील की। राजकीय अस्पताल, गंगाशहर के अधीक्षक डॉ. बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में ’आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग’ का निर्माण, नवनिर्माण व साज–सज्जा का कार्य गंगाशहर नागरिक परिषद् कोलकाता के तत्वावधान करवाया गया था। 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाने में हमारे चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी व अन्य स्टाफ को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक चिकित्सकों व स्टाफ की व्यवस्था होते ही अतिशीघ्र अस्पताल में प्रसूति विभाग की सेवाऐं उपलब्ध करवाई जायेगी।
सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि गंगाशहर नागरिक परिषद् अस्पताल के विकास में निरन्तर सहयोग कर रही है। प्रसूति विभाग के लिए सांसद अर्जुनराम मेघवाल व विधायक सिद्धिकुमारी ने निर्माण करवाया था। इस क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
अधीक्षक डॉ मुकेश बाल्मिकी ने भरोसा दिलाया कि प्रसूति विभाग व बच्चों के लिए उपयुक्त चिकित्सकों की व्यवस्था होते ही अतिशीघ्र प्रसूति विभाग की सेवाऐं प्रारम्भ कर दी जायेगी। जतनलाल दूगड़ ने प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विकास में गंगाशहर नागरिक परिषद् सदैव प्रयासरत रहेगी।





