








कोटा Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) बीकानेर में कार्यरत इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मेघना शर्मा की दो पुस्तकों का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर स्थित अपने आवास पर किया। रविवार को डॉ. मेघना के सुपुत्र सौम्य शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत कों पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया तो वहीँ डॉ. मेघना ने उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया।
डॉ. मेघना द्वारा संपादित दो द्विभाषीय पुस्तकों में देशभर बल्कि विदेशों से भी विद्वानों के स्त्री विमर्श आधारित आलेख व शोध पत्र शामिल हैं। आपको बता दें कि दोनों पुस्तकें सूर्य प्रकाशन मंदिर द्वारा प्रकाशित की गईं हैं जो महिला विमर्श के ऐतिहासिक पहलुओं के साथ साथ हिन्दी व राजस्थानी साहित्य में नारी के पार्श्वीकरण व संवैधानिक परिप्रेक्ष्यों को समेटे हुए है।





