Monday, April 21, 2025
Hometrendingकल्याण बोर्ड बनाने में सरकार पर मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप

कल्याण बोर्ड बनाने में सरकार पर मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक कार्यकर्ता मईनुदीन कोहरी नाचीज़ बीकानेरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। एक तरफ बीजेपी कहती है कि मुस्लिम तुष्टिकरण में लिप्त है कांग्रेस। जबकि, राजस्थान सरकार ने अभी वर्तमान में जितने भी कल्याण बोर्ड, फाउंडेशन आदि मनोनीत किए हैं वे सभी एससी, एसटी, ओबीसी, स्वर्ण, सिक्ख आदि लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा जातियों जो मूल रूप से हिंदू समुदाय से ही हैं। क्या राज्य सरकार हिंदुओं के तुष्टिकरण की दिशा में नहीं बढ रही है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ, मदरसा, हज आदि में उलझा कर राजी कर दिया है। राजेंद्र सच्चर कमेटी की रिपोर्ट अक्षरश: पढ़ें तो मुस्लिमों की हालत अनुसूचित जाति से भी खराब बताई है।

कोहरी ने कहा कि मुस्लिम समाज की शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक स्थिति की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी कल्याण बोर्ड बनाने के हजारों ज्ञापन दिए गए। लेकिन, सरकार के कानों तक आवाज भी सुनाई नहीं दी। अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री भी चुप्‍पी साधे बैठे हैं।

कोहरी ने कहा कि बीकानेर में पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री आए थे तब मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार किया था। उपेक्षा की पराकाष्‍ठा भी देखिए वीर शहीद वीर चक्र रफीक खान को 51 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक भवन, कॉलोनी, चौराहा का नामकरण नहीं होना यहां भी भेदभाव दर्शाता है। कोहरी ने कहा कि 95 % कांग्रेस को वोट देने वालों को अब जागना चाहिए और सरकार की चाटुकारिता करनी छोड़नी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular