Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में वज्र प्रहार अभियान के तहत 4 और बदमाशों की खोली...

बीकानेर में वज्र प्रहार अभियान के तहत 4 और बदमाशों की खोली हिस्‍ट्रीशीट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान वज्र प्रहार के तहत कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के 4 सक्रियबदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी हरि शंकर के निर्देशन में सीओ सिटी दीपचन्द के सुपरविजन में कोटगेट थानाप्रभारी गोविन्द सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों को चिन्हित कर 4 सक्रिय बदमाश रवि मोदी पुत्र लक्ष्मीनारायण मोदी उम्र 35 साल निवासी चौतीना कुआं खादी मंदिर के पास, बीकानेर, आवेश खान पुत्र गुलाम मुस्तफा मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बागीनाड़ा हनुमान के पास छींपों का मोहल्ला, रामचन्द्र पुत्र लेखराम उम्र 40 साल निवासी किसान छात्रावास के पीछे रानी बाजार व धनराज पुत्र सत्यनारायण माली उम्र 32 साल निवासी पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रानी बाजार बीकानेर का चयन किया गया। जिनमें से रवि मोदी के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, मारपीट करने जैसे गंभीर अपराधों के कुल 12 मुकदमें दर्ज है। आवेश खान के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, लूट, फिरोती व मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कुल 10 मुकदमें दर्ज है। धनराज माली के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, जुआ/सट्टा व मारपीट जैसे कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं व रामचन्द्र के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, मारपीट व साम्प्रदायिकता जैसे गंभीर अपराधों के कुल 12 प्रकरण दर्ज हैं। उपरोक्त चारों सक्रिय बदमाशों की अलग-अलग पत्रावलियां तैयार कर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशों द्वारा हिस्ट्रीशीट खोली गई।

कार्यवाही करने वाली विशेष टीम : गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोटगेट, रामस्वरुप हैडकानि (एचएम क्राईम) पुलिस थाना कोटगेट, कुलदीप कानि (एलसी क्राईम) पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular