जयपुर Abhayindia.com जयपुर डिस्कॉम प्रशासन (Jaipur Discom Administration) ने सख्त कार्यवाही करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम के एक सहायक अभियन्ता व दो कनिष्ठ अभिन्ताओं को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर. एन. कुमावत ने बताया कि सहायक अभियन्ता-पवस, भिवाड़ी कालू राम शर्मा एवं कनिष्ठ अभियन्ता भिवाड़ी अभिषेक भारद्वाज व कनिष्ठ अभियन्ता भिवाड़ी लोकेश गुप्ता को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा-भिवाड़ी में एक इण्डस्ट्रियल प्लाट के उपर से जा रही 11केवी लाईन व 33केवी लाईन की शिफ्टिंग के कार्य की स्वीकृति क्रमशः अधीक्षण अभियन्ता अलवर व संभागीय मुख्य अभियन्ता जयपुर द्वारा जारी की गई थी। इसके लिए निर्धारित एस्टीमेट के अनुसार रीको द्वारा यह कार्य करा कर जयपुर डिस्कॉम को सुपुर्द करना था। जयपुर डिस्कॉम द्वारा निर्धारित एस्टीमेट के अनुसार रीको द्वारा कार्य नही करवाने एवं कार्य में गुणवत्ता का सामान नही लगाने व निर्धारित से कम सामान लगाने के बावजूद भी सहायक अभियन्ता कालूराम शर्मा एवं कनिष्ठ अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज व कनिष्ठ अभियन्ता लोकेश गुप्ता द्वारा अनियमितता करते हुए लाईन को टेकओवर कर चार्ज कर दिया गया।
कुमावत ने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता-टीएसक्यूसी, जयपुर व अधिशाषी अभियन्ता सतर्कता, जयपुर द्वारा की गई जांच में दोषी पाए जाने पर इन तीनों अभियन्ताओं को निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जयपुर डिस्कॉम का काई भी कार्मिक कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतेगा तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्यवही की जाएगी।
निलम्बन काल में सहायक अभियन्ता कालूराम शर्मा का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियन्ता, भरतपुर जोन, भरतपुर व कनिष्ठ अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज का मुख्यालय अधीक्षण अभियन्ता, टोंक और कनिष्ठ अभियन्ता लोकेश गुप्ता का मुख्यालय अधीक्षण अभियन्ता, दौसा के अधीन रहेगा।