








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से एक चालक से किराये पर गाड़ी कर रास्ते में उसके साथ मारपीट कर गाड़ी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। यह घटना पीलीबंगा क्षेत्र में हुई है। लिहाजा कोटगेट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए पीलीबंगा पुलिस थाने को भेज दी है।
पुलिस के अनुसार, भगवानपुरा बस्ती निवासी प्रेम गिरी पुत्र मोडगिरी गुंसाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कमलजीत सिंह सरदार व दो अन्य उसकी गाड़ी किराये करके भटिण्डा के लिये रवाना हुए। पीलीबंगा पहुंचने पर आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक ली और उसे भी पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीते ही नशा महसूस हुआ और मैं गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पर्स से पांच हजार रुपए, लाइसेंस, आरसी सहित गाड़ी लूट कर ले गए।





