








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बुलडोजर की एक और कार्यवाही सामने आई है। आज जयनारायण व्यास कॉलोनी में मैन रोड पर हुए अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन खुद मौके पर मौजूद रहे। आयुक्त के अलावा नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, तहसीलदार कालूराम पडिहार, जेईएन भव्यदीप, अलका सहित न्यास और निगम के होमगार्ड जवान तैनात रहे। कार्यवाही के दौरान मैन रोड पर हुए स्थायी व अस्थायी निर्माण हटाए गए। इसके अलावा रैम्प, दुकानों के ऊपर टीन शेड, काउंटर हटाए गए।





