Saturday, March 15, 2025
Hometrendingसिर्फ 125 रुपए मानदेय पर नौकरी कर रहा संविदाकर्मी, मंत्री ने कहा...

सिर्फ 125 रुपए मानदेय पर नौकरी कर रहा संविदाकर्मी, मंत्री ने कहा जांच कराएंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को आयुर्वेद राज्य मंत्री की ओर से विधानसभा में कहा कि विधानसभा रेवदर में आयुर्वेद औषधालय में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रकियाधीन है और भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर रिक्त पदों को शीघ्र भर दिया जाएगा। जूली प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्‍होंने बताया कि रेवदर विधानसभा के जीरावल औषधालय के 2 स्वीकृत पदों में से 1 रिक्त पद को भर्ती से भर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि औषधालय में सफाई कार्य पर लगे संविदाकर्मियों को अगर 125 रुपए का ही मानदेय दिया जा रहा है तो इसकी जांच करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भर्ती अथवा पदोन्नति के द्वारा भरना एक सतत् प्रकिया है।

इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्री ने विधायक जगसी राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आयुर्वेद विभागान्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रेवदर में संचालित 11 औषधालय एवं उनमें कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक, नर्स अथवा कम्पाउण्डर एवं परिचारक के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का पदवार, दिनांक वार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि नर्स /कम्पाउण्डर के 704 कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर पदों में से 579 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है । उन्‍होंने कहा कि शेष 125 पद न्यायिक प्रक्रिया के कारण रोकें गये हैं जिसके पूर्ण होते ही नियमानुसार उक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह 639 आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से सहमति प्राप्त कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

जूली ने बताया कि परिचारक के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इन औषद्यालयों में समयसमय पर पर्याप्त मात्रा में औषधियों की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि बजट उपलब्धता एवं रसायनशालाओं की निर्माण क्षमता के आधार पर निर्धारित मानदण्डों के अनुसार औषधि आपूर्ति करवाई जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular