








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती का मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम के 510 हरे गिले पौधों सहित एक आरोपी किशनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी किशनलाल ने अफीम के पौधे अपने खेत में लगा रखे थे।
आपको बता दें कि आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्विनी गौतम तथा एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन एवं सीओ कोलायत अरविन्द कडवासरा के सुपर विजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकङ के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी राकेश स्वामी मय श्रवणराम हैडकानि, बनवारीलाल कानि, लालाराम कानि की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि किशनलाल विश्नोई निवासी गोडु के खेत मे अफीम की खेती कर रखी है जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां अफीम के हरे गीले पौधे जिन पर अधिकतर पौधों पर सफेद रंग के फूल व हरे रंग के डोडे लगे हुए 510 पौधे जब्त किए गए।





