








बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश के युवा–बेरोजगारों की विभिन्न मांगों के समाधान के लिए सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगा रहे बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का शुक्रवार को नयाशहर थाना क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। बीकानेर जिले की अन्य विधानसभाओं में दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद रात्रि करीब आठ बजे उनका कारवाँ बीकानेर सिटी के नया शहर थाना क्षेत्र पहुंचा। इस दौरान पिछले छः वर्ष से लंबित रीट भर्ती 2016 तथा 2018 में भर्ती एजेंसी की खामी की वजह से चयन से वंचित दर्जनों महिलाओं की अगुवाई में ज्योति यादव व छिंद्रपाल कौर ने बीकानेरी साफे पहनाकर उनका स्वागत किया तथा लंबित इन भर्तियों को पूरा करवाने में उनसे सहयोग की मांग रखी। वहीं, अन्य राज्यों से सीमावर्ती राजस्थान में विवाहित महिलाओं को उनकी आरक्षित केटेगरी अनुसार सरकारी नौकरी में आरक्षण दिलवाने के मुद्दे को भी मांगपत्र में शामिल करने का आग्रह किया।
विधायक बलजीत यादव ने रीट को दोनों लंबित भर्तियों व सीमावर्ती महिलाओं की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। स्वागतकर्ता टीम में उक्त लंबित भर्तियों को पूरा करवाने के लिए संघर्षरत प्रदेश स्तरीय टीम के दर्जनों सदस्यों सहित समाजसेवी एडवोकेट रामगोपाल बिश्नोई व उनकी टीम, सरदार जयसिंह जौहल, अमित सिंह राजपूत, बिशनलाल बारूपाल, स्वाति शर्मा, सुशीला राठौर, आरके यादव, वेदपाल धानोठी, आम आदमी पार्टी बीकानेर इकाई के मुखिया पुनीत ढाल व उनकी टीम, सीएचए यूनियन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में युवावर्ग देर रात्रि तक विधायक बलजीत यादव के साथ दौड़ता नजर आया। मिशन फाइट फॉर राइट के संस्थापक वेदपाल धानोठी ने बताया कि लंबित रीट भर्तियों में रिक्त करीब 4500 पदों पर केवल पात्र अभ्यर्थियों के चयन को लेकर संघर्षरत उनके मिशन के बेरोजगार युवा प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर विधायक बलजीत यादव की मुहिम के समर्थन में दौड़ लगाएंगे।





