बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में जबरन शादी कराने की बात को लेकर युवती के पिता से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरकेपुरम जयपुर रोड निवासी जगदीश पुत्र रामप्रसाद भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पन्नालाल गर्ग पुत्र पप्पूराम व पन्नालाल का मामा हमारे पडौस में रहते हैं तथा हमसे रंजिश रखते हैं। आए दिन फोन पर धमकी देते हैं कि तुम्हें हम लोग मार देंगे। तुम्हारी बेटियों को बदनाम कर देंगे अगर तुम लोगों ने तुम्हारी बेटी की शादी मुझसे नहीं कराई तो तुम्हें छोडेंगे नहीं। इस बीच, आठ मार्च को पन्नालाल व उसके मामा ने मुझे रास्ते में रोक लिया और मारपीट की जिससे मेरे हाथ में फेक्चर हो गया। मामले की जांच हैडकांस्टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है।