बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने बीछवाल और बज्जू थाना इलाके में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीछवाल और बज्जू इलाके में संदिग्ध बदमाश देशी कट्टे और पिस्टल के साथ घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बज्जू थाना इलाके के मोडायत निवासी बजरंग लाल पुत्र दयाराम विश्नोई और रणजीतपुरा निवासी धर्माराम पुत्र गणेशराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बजरंग विश्नोई को बज्जू थाना पुलिस और धर्माराम पुत्र गणेशराम जाट को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि कई संदिग्ध युवक बाहर से हथियारों की खेप लाकर बीकानेर के आपराधिक जगत में सप्लाई कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों और उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी बढ़ा दी। इसके लिये साइबर सैल की टीम को विशेष जिम्मा सौंपा गया। एएसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत के दर्ज कर इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि इनके लिंक हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए है। हथियार सप्लायरों को दबोचने वाली पुलिस टीम में बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा, बज्जू एसएचओ राकेश स्वामी, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल कानदान, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल श्रवणराम, अब्दुल सत्तार, महावीर प्रसाद, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, देवेन्द्र, राजाराम, रमेश कुमार, मोडाराम और निर्मल कुमार शामिल रहे।