









बीकानेर Abhayindia.com गीतों की धुनों पर थिरकते कदम। केटवॉक पर छात्राओं की दमदार प्रस्तुतियांं। तालियों की गूंज। उत्साह व उमंग से भरी जोशीली हूटिंग। यह माहौल था बिनानी कन्या कॉलेज कैम्पस का। इस अवसर पर जूनियर्स छात्राओं ने सीनियर्स को यादगार में फेयरवेल पार्टी दी। कार्यक्रम में सचिव गौरीशंकर व्यास तथा प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारियॉ ने छात्राओ के उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ मिस बिनानी ज्योति सोनी, मिस चार्मिग महिमा, मिस टेलेन्ट दीक्षा सुथार तथा मिस पसर्निलिटि छात्रा प्रीति राजपुरोहित को पुरस्कारों से नवाजा।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे व गणपति स्तुति से हुई जिसके क्रम में अनेक युगल व एकल नृत्य, पैरोडी गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुतियों से छात्राओं ने वाह-वाही बटोरी। कैटवॉक के अनेक चरणों में सीनियर्स ने अपनी मौलिक प्रतिभा का शानदार प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सीनियर्स के विदाई कार्यक्रमों की श्रृखला में मुस्कान व्यास, ज्योति सोनी, आकांक्षा, दीक्षा, डिम्पल व हिमांंशी की नृत्य प्रस्तुतियां शानदार रही। कैटवॉक स्पर्धा के निर्णायक मंडल में प्रवक्ता डॉ. दीप्ति रंगा, मधु सोलंकी तथा प्रवक्ता सीमा बिस्सा रहीं।





