Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबुलाकी शर्मा 'रंग राजस्थान बाल साहित्य रत्न' से सम्‍मानित

बुलाकी शर्मा ‘रंग राजस्थान बाल साहित्य रत्न’ से सम्‍मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा को जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के शिक्षा, कला, संस्कृति, साहित्य एवं पुरातत्व मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला और प्रिंसिपल सैक्रेटरी डा. गायत्री राठौड़ की ओर से ‘रंग राजस्थान बाल साहित्य रत्न सम्मान’ अर्पित किया गया। सम्मान स्वरूप शॉल और सम्मान पत्र भेंट किया गया।

केंद्रीय साहित्य अकादमी, राजस्थान साहित्य अकादमी, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से पुरस्कृत बुलाकी शर्मा की तीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं और वे बाल साहित्य में भी निरंतर सृजनरत हैं। सम्मान समारोह में प्रसिद्ध रंग निर्देशक रतन थियाम, बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, वरिष्ठ बाल साहित्यकार गोविंद शर्मा, भगवती प्रसाद गौतम, विमला भंडारी, सत्यदेव सवितेंद्र, ओम प्रकाश भाटिया, अब्दुल समद राही समेत अनेक साहित्यकार, रंगकर्मी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular