Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर की दृष्टि बिस्सा अजमेर में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में अव्‍वल

बीकानेर की दृष्टि बिस्सा अजमेर में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में अव्‍वल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर निवासी सुनीता देवी की सुपौत्री दृष्टि बिस्सा ने हाल ही में आयोजित नगर निगम अजमेर द्वारा पुष्पोत्सव कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ना केवल अपने परिवार का बल्कि बीकानेर जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है।

दृष्टि के ताऊ योगेश बिस्सा ने बताया कि अजमेर स्थित सुभाष उद्यान में आयोजित पुष्पोत्सव कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में 11 12 फरवरी को किया गया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट कला के प्रोत्साहन के लिए विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप तथा अजमेर मेयर बृजलता हाडा तथा उपस्थित पार्षदों ने संयुक्त रूप से दृष्टि को सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरूप मोमेंटो भेंट किया।

बिस्सा ने बताया कि प्रतिभागी की माता सरोज देवी बिस्सा वर्तमान में नसीराबाद में वार्ड पार्षद तथा दृष्टि सीनियर सेकेंडरी छात्रा है तथा इन्हें बचपन से ही पेंटिंग वह चित्रकारी में अभिरुचि है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular