








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में राहगीरों के साथ हो रही लूटमार की वारदातों के बीच पुलिस ने एक मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर वारदात करने वाले आरोपियों को दबोच लिया है। घटनाक्रम के अनुसार,
चौपडाबाड़ी निवासी शिव नारायण पुत्र कानीराम ओझा एक व्यापारी के यहां मुनीम का काम करता है। 7 फरवरी को दोपहर करीब ढाई बजे गंगाशहर में कलर फैक्ट्री के पास बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में नगदी रुपए, कागजात थे। गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि लूट की वारदात का पता चलने पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस बीच, पुलिस ने करीब सात घंटे के भीतर वारदात का पर्दाफाश करते हुए चौपड़ाबाड़ी निवासी अजय कुमावत को गिरफ्तार कर लिया तथा एक नाबालिग को निरुद्ध किया। आरोपियों को पकड़ने में हेडकांस्टेबल मांगीलाल बिश्नोई की मुख्य भूमिका रही। मुख्य आरोपी अजय कुमावत को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भिजवा दिया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।





