बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट, छीना–झपटी करने के मामले में चार नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी जोगमाया मंदिर के पास नत्थूसर गेट क्षेत्र निवासी प्रदीप पुरी पुत्र मदन पुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी उसे जबर्दस्ती पकडकर जस्सोलाई व्यास पार्क ले गए जहां मेरे साथ बेल्ट, ईंट व पत्थरों से मारपीट की और जेब से मोबाइल व नगदी छभ्न कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ललित उर्फ लाला माली पुत्र चांदरतन, महेश कुमार उर्फ एमके, भानुप्रताप निवासी बारहगुवाड, जीतू छंगाणी व तीन–चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल देवराम को सौंपी गई है।
बीकानेर क्राइम : युवक से मारपीट, गाड़ी पर पत्थर मारे, फोन तोड़ा, मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र की चौधरी कॉलेज में एक युवक के साथ मारपीट करने, गाड़ी पर पत्थर मारने व मोबाइल तोड़ने के आरोप में पांच नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी 21 वर्षीय अशोक बिश्नोई पुत्र लेखराम निवासी सर्वसिद्धी नगर गंगाशहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी एकराय होकर आए और उसकी गाड़ी के शीशे, बंपर, बोनेट पर पत्थर मारे, मोबाइल तोड़ दिया और मारपीट की। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर सीताराम ढाका, दिनेश ज्याणी, मांगीलाल, दिनेश, सांवरा जाट सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल संजय कुमार को सौंपी गई है।