जयपुर Abhayindia.com सोने और चांदी के भावों में उठापटक देखने को मिल रही है। इसका असर ग्राहकी पर भी हो रहा है। बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही सोने और चांदी के भावों में आज गिरावट दर्ज हो गई है। स्टैंडर्ड सोने में 600 रुपए की कमी आई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत 1300 रुपए घटकर 71 हजार 900 रुपए पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारियों की मानें तो बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 60 हजार 150 रुपए पर पहुंच गई थी।
सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार, जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 59 हजार 500 रुपए पर आ गए है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 56 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 49 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 40 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।