







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) में अशैक्षणिक कर्मचारियों को नियमित करने का मामला सुलझ नहीं पा रहा है। इसे लेकर आए दिन धरना व ज्ञापन का दौर चल रहा है। इस बीच, कॉलेज के अशैक्षणिक कर्मचारियों ने नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।
अशैक्षणिक कर्मचारियों के शिष्टमंडल की ओर से प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारी आर्थिक संकट में फंस रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इसके क्रम में शुक्रवार से 11 बजे से 1बजे तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। समस्त कर्मचारी अपने अपने विभाग मे कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर गेट मीटिंग की जायेगी। शिष्टमंडल में संतोष पुरोहित, दिनेश पारीक सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।



