








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। इसी बीच, आज एक और लूट की वारदात हो गई है। नयाशहर थाना इलाके में गैस एजेन्सी के डिलेवरी मैन के साथ हुई इस लूट की वारदात के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, कोठारी हॉस्पिटल के पीछे वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित भारत गैस एजेंसी के डिलीवरीमेन राजाराम विश्नोई से दो नकाबपोश युवकों ने करीब एक–डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अमित कुमार, सीओ सिटी दीपचंद व नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण मौके पर पहुंच गए।





