Monday, April 21, 2025
Hometrendingकांग्रेस नेता गोपाल गहलोत बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरने पर, ज्ञापन में दी चेतावनी

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरने पर, ज्ञापन में दी चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सुजानदेसर में सीवरेज के चेंबर से हुए हादसे में जान गंवाने वाले रोहित के परिजनों को न्‍याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने जा रहे हैं। पार्षद मुकेश पंवार व राजेश कच्छावा ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि सुजानदेसर में आरयूआईडीपी का सिवरेज निर्माण कार्य के दौरान चेंबर के निर्माण में लापरवाही बरती गई। चेंबर सड़क से एकदो फीट ऊपर निकले हुए थे। इस संबंध में बारबार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच, 4 अक्टूबर 2022 को मोटरसाइकिल दुर्घटना में रोहित व हेमंत गंभीर घायल हो गए। इनमें से 7 अक्‍टूबर को रोहित की पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले को लेकर बाद में अधिकारियों के साथ समझौता वार्ता रखी गई, लेकिन उसकी पालना अभी तक नहीं हुई है। आगामी दिनों में सकारात्‍मक कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular