








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पिछले महीने हुई फायरिंग की वारदात के बाद फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बीकानेर से भाग गए थे। तभी से पुलिस इनके पीछे पडी थी।
मामले के अनुसार, गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी इमरान पर गत 16 दिसम्बर को भवानी सिंह और तीन चार अन्य ने हमला किया। इस दौरान फायरिंग भी की गई लेकिन, इमरान व उसका साथी पवन बाल–बाल बच गए। वारदात के बाद मुख्य आरोपी भवानी सिंह बीकानेर से नागौर पहुंचा। वहां से मेड़ता होते हुए मुम्बई गया। बाद में मुम्बई से दिल्ली चले गए। इस दौरान पुलिस उनके लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी भवानी सिंह, शक्ति सिंह व करण सिंह को दबोच लिया। आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में पूर्व में आरोपी राजाराम बिश्नोई निवासी गौडू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की गई थी।





