जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, विक्षोभ के सक्रिय होने से 23 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में कहीं–कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, 24 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों में भी बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ने वाला है।
बहरहाल, बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू में करीब 2 से 8 मिलीमीटर बारिश हुई है।इससे ठंडी हवाएं चल रही है। ठिठुरन बढ़ने आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीती रात करौली सबसे सर्द रहा। करौली में पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा से 20 अधिक स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। वहीं, हनुमानगढ़ के रावतसर 8.0, हनुमानगढ़ 6.0, नोहर 5.0, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में 7.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है।