Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बीकानेर सहित कई जिलों में बूंदाबांदी...

राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बीकानेर सहित कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सर्दी का असर अब भी बरकरार है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादल छाए रहे। इससे शीतलहर की रफ्तार भी कम रही। तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हुई। वहीं, फतेहपुर में लगातार पांच दिन तक जमाव बिन्दू से नीचे रहा पारा छह डिग्री तक बढ़ गया। इससे तेज सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिल सकी। बहरहाल, मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले व आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के कारण प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाने और कम दवाब का क्षेत्र बनेगा। इस कारण जल्द मावठ आने के आसार है। किसानों की माने तो रबी सीजन में पहली बार मावठ होने के कारण एक बार सर्दी जरूर बढ़ेगी लेकिन पाला गिरने की आशंका कम रहेगी। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22 से 26 जनवरी के दौरान सक्रिय होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular