








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ डीएसटी व तीन थानों की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
एएसपी अमित कुमार बुडानिया के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में डीएसटी, कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी माधव पारीक, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी उमेश सियाग, गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी महिपाल चौधरी व कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दानिश के रूप में हुई है। आरोपी उमेश के खिलाफ पहले से 10 और माधव के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।





