








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी के रंग अभी बरकरार है। इस बीच, शीतलहर का दौर भी एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से शीतलहर का दौर शुरू होगा, जो 20 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में पारा माइनस तक जा सकता है।
बहरहाल, गुरुवार को प्रदेश में सर्दी से राहत रही। राजधानी जयपुर में सुबह से हालांकि बादल छाए रहे। सीकर के फतेहपुर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 9.7 पर पहुंच गया। जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में आज रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।
इधर, जोधपुर में बुधवार देर रात इस सीजन की पहली मावठ हुई। शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में करीब पौन घंटे तक रुक–रुक कर बूंदाबांदी होती रही। विभाग के अनुसार, जोधपुर में 3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।





